समाज के हर वर्ग के लोगों की करनी चाहिए सेवा : प्रदीप कुमार

जिंदगी फाउंडेशन ने मरीजों को वितरित की राहत सामग्री

बाराबंकी। जिला अस्पताल में हर माह की तरह सोमवार को राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम जिंदगी फाउंडेशन के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महिला जिला अस्पताल के सी.एम.एस डॉ प्रदीप कुमार का फाउंडेशन के अध्यक्ष जुहैर अंजुम खान, महामंत्री मनजीत सिंह धामी ने माला पहनकर और बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर सी.एम.एस प्रदीप कुमार ने कहा कि परोपकार का यह काम बड़े ही भाग्यशाली लोगों के हक में आता है। आप लोग निरंतर 11 साल से लोगों की मदद हर तरीके से करते आ रहे हैं। जो बहुत सराहनीय है। इसमें लोगों को भरपेट भोजन करना, जाड़े में कंबल बांटना, सुबह जाड़े में चाय बिस्कुट की व्यवस्था करना, जगह जगह मेडिकल कैंप करवाना आदि शामिल है। जिंदगी फाउंडेशन से जुड़े लोगों की जितनी ही प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। इस पर फाउंडेशन के अध्यक्ष जुहैर अंजुम खान और महामंत्री मनजीत सिंह धामी ने कहा कि हम लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में भाई-भाई की तरह लोगों की मदद करते हैं। बिना किसी भेदभाव के और हमारा प्रयास रहता है कि समाज के हर तबके के लोगों के लिए हर संभव से संभव मदद की जाए।
प्रोग्राम में मुख्य रूप से उपस्थित जिंदगी फाउंडेशन के सदस्य डाॅ सुधीर वर्मा, डाॅ रवि अहूजा, जियाउद्दीन सिद्दीकी, नशरीन सिद्दीकी, शिवम सिंह, समीम, देवानंद आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button