हमीरपुर : गुरुवार की रात 9 बजे से आगामी 36 घंटे के लिए सुमेरपुर कस्बे से निकली बांदा-कानपुर रेलवे लाइन के गेट संख्या एस-31 को कार्य होने के चलते बंद रखा गया है। जिससे लोग लापरवाही की हदें पार कर जान जोखिम में डाल पटरी पार कर रहे है। वहीं सुरक्षा के लिए तैनात आरपीएफ एवं जीआरपी मौके से गायब है।
रेलवे लाइन के दोहरीकरण के साथ गेट संख्या एस 31 की मरम्मत के लिए रेलवे की निर्माण इकाई ने बांदा मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग को गुरुवार रात 9 बजे से आगामी 36 घंटे के लिए बंद कर रखा है। शुक्रवार को सुबह इस गेट पर अद्भुत नजारा देखने को मिला। गेट बंद होने के कारण दोपहिया वाहन चालक दूसरे रास्ते से जाने के बजाय जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार करते नजर आए हैं। सुरक्षा के लिए तैनात आरपीएफ एवं जीआरपी मौके से नदारद रही। उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर एके सिंह ने बताया कि गेट पर आरपीएफ के अलावा सिविल पुलिस को तैनात किया गया है। उनके मना करने के बाद स्थानीय लोग निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं।