अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ पेंशनर दिवस

पेंशनर दिवस पर अपर जिलाधिकारी ने 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनरों को किया सम्मानित

बाराबंकी- अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शअमित कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी, दिलीप कुमार सिंह, वित एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा, बाबू लाल वर्मा, से०नि० पेंशनर संघ, रूप नरायण बैसवार, अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ के अतिरिक्त लगभग 250 पेंशनर व विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनरों कमला प्रसाद पाण्डेय, रामलखन, देवी प्रसाद मिश्रा, सुन्दर लाल यादव, डा० एस०एम० हैदर, रवीन्द्र नाथ द्विवेदी, ठाकुरदीन यादव, शम्भूनाथ खरे, नागेश्वर प्रसाद व नन्द किशोर वर्मा को अंगवस्त्र, माला व गीता देकर सम्मानित किया गया।

बाबू लाल वर्मा, से०नि० पेंशनर संघ, रूप नरायण बैसवार, अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता कर रहे अपर जिलाधिकारी को सौंपा। जिसके सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा पेंशनरों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

इस आयोजन का संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा किया गया। साथ ही कोषागार के कर्मचारी श्री अजय प्रकाश, प्रमोद कुमार सिंह, हेमन्त श्रीवास्तव, शिव कुमार वर्मा, हिमांशु श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह व संतोष कुमार सागर सहित अन्य कर्मचारीगण उक्त कार्यकम में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button