पात्रों को पारदर्शी तरीके से लाभ मिले पवन सिंह

जौनपुर। नवागत उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार सिंह ने कहा है कि सरकारी योजनाओं में पात्रों को पारदर्षी तरीके से लाभ मिले तथा किसी को तहसील में अपने काम के लिए भटकना न पड़े इस बात को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होने कहा कि आय जाति , निवास तथा वरासत सहित सहित तहसील के अन्य कार्यो में जरूर मंदों को चक्कर न लगाना पड़े ऐसा प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार की मंषा के अनुरूप काम हो सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी सामजन्य बनाकर काम करने पर जोर दिया जायेगा। उन्होने मंगलवार को केराकत से यहां आने के बाद मातां ष्षीतला का दर्षन कर कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक अनौपचारिक वार्ता क दौरान उक्त बाते कही।

उन्होने कहा कि जमीन सम्बन्धी विवादों का पुलिस और राजस्व विभाग की टीम बनाकर पारदर्षी तरीके से निस्तारण किया जायेगा। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी ने
उपजिलाधिकारी न्यायिक केराकत पवन कुमार सिंह को उपजिलाधिकारी सदर, अमित कुमार अतिरिक्त उपजिलाधिकारी द्वितीय को उपजिलाधिरी बदलापुर , अििरक् उपजिलाधिकारी प्रथम सुनील कुमार भारती को उपजिलाधिकारी केराकत तथा अर्चना ओझा उपजिलाधिकारी बदलापुर को अतिरिक्त उपजिलाधिकारी द्वितीय जौनपुर के पद पर स्थानांतरति किया है।

Related Articles

Back to top button