लखनऊ। कपूरथला के पटेल पार्क में कटिया लगवाकर अभियंता शादी करवा रहे थे। इसकी शिकायत किसी ने यूपीपीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल से 18 फरवरी को की थी। जांच के बाद महानगर के तत्कालीन अधिशासी अभियंता उपेंद्र कुमार तिवारी, एसडीओ संतोष कुशवाहा, जेई विकास कुमार मिश्र, टीजी टू विक्रमजीत गुप्ता और श्रमिक दिनेश सैनी को निलंबित कर दिया गया है।
ट्रांस गोमती के मुख्य अभियंता सुनील कपूर ने 18 फरवरी की रात छापा मारा तो चोरी मिली थी। अभियंताओं ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए शादी में लाइट का काम कर रहे अनुज कुमार गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा था।
चेयरमैन ने गुरुवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया कि 18 फरवरी को आए फोन के बाद मामले की जांच की गई और रात दस बजे के आसपास चोरी पायी गई। बता दें कि शादियों का सीजन चल रहा है। नियमानुसार शादी में 20 किलोवाट से साठ किलोवाट तक रसीदें कटती हैं और उसके बाद आयोजन स्थल पर एलटी लाइन से तार जोड़कर बिजली का उपभोग आयोजनकर्ता कर सकता है।
चेकिंग के दौरान आयोजनकर्ता को रसीद दिखानी पड़ती है। हकीकत में कई स्थान ऐसे हैं, जहां अभियंताओं व कर्मियों की मिलीभगत से विभाग के राजस्व को चोट पहुंचाई जा रही है।
चिनहट व गोमती नगर से आ रही हैं शिकायतें
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में चिनहट और गोमती नगर के अभियंताओं को चेतावनी दी है कि कार्यप्रणाली सुधार लें। चिनहट में पिछले कुछ माह में सबसे अधिक शिकायत आने की बात सामने आई है। यहां अभियंताओं द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं को हल न करने के मामले हैं। वहीं गोमती नगर में भी शिकायतों के निस्तारण को लेकर नाराजगी जताई।
चेयरमैन आशीष गोयल ने कहा कि लखनऊ में रहना है तो अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करें। कार्य में लापरवाही बरतने वालों को लखनऊ छोड़ना होगा। उपभोक्ताओं की शिकायताओं को प्राथमिकता पर लें।