ई-रिक्शा छीनकर भाग रहे उचक्कों को राहगीरों ने पकड़ा

धुनाई करने के बाद राहगीरों ने पुलिस को किया सुपुर्द

ई-रिक्शा चालक को मारपीट कर उचक्कों ने किया घायल

बलिया। एनएच-31 स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के अवध पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को दो उचक्कों ने ई-रिक्शा चालक को मारपीट कर घायल कर दिया और ई- रिक्शा छीनकर भागने लगे। जिन्हें ई-रिक्शा चालक के शोर मचाने पर राहगीरों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस को दोनों को सुपुर्द कर दिया। यही नहीं उचक्कों ने ई-रिक्शा को पलट दिया। उधर घायल ई-रिक्शा चालक पंकज कुमार गोड़ निवासी लोकधाम ठेकहा को पुलिस ने सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया। चिकित्सकों ने पंकज कुमार गोड़ की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सोशलमीडिया पर वायरल वीडियो में पकड़े गए उचक्के ई-रिक्शा छिनने की बात स्वीकार कर रहे है। पकड़े गए उचक्के अपना नाम बलवंत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह और शनि सिंह पुत्र बीरेंद्र सिंह बता रहे है। बावजूद पुलिस मारपीट का मामला बता रही है। इस बाबत बैरिया एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक दोकटी थाना क्षेत्र के धतूरी टोला निवासी हैं, जो ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट किया और ई रिक्शा पलट दिया। राहगीरों ने उन्हें पकड़ कर ई-रिक्शा सहित पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने अभी तहरीर नही दिया है। तहरीर मिलने पर पकड़े गए युवकों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button