टिहरी से बदरीनाथ रवाना हुए यात्री, विधायक किशोर ने दिखाई हरी झंडी

नई टिहरी । उत्तराखंड सरकार की दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने 34 यात्रियों का जत्था बदरीनाथधाम के लिए रवाना किया। इस मौके पर विधायक उपाध्याय ने यात्रियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह योजना उत्तराखंड के देवभूमि की धारणा को साकार करती है।

बुधवार को टिहरी विधायक ने पर्यटक आवास गृह बौराड़ी से 34 यात्रिायों में 13 महिलाएं और 21 पुरुष यात्रियों को फूलमाला पहनायी और फिर हरी झंडी दिखाकर बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह योजना उन बुजुर्गों को लाभ देती है, जो संसाधनों की कमी के कारण तीर्थधाम की यात्रा करने में अक्षम है। प्रदेश सरकार इस तरह से बुजुर्गों से लेकर युवाओं व महिलाओं के लिए विभिन्न योजनायें संचालित कर लाभ देने का काम कर रही है।

अंतिम छोर के व्यक्ति तक केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें लाभ पहुंचाने का काम निरंतर कर रही है। प्रदेश सरकार की इस योजना को लेकर यात्रा पर जाने वाले यात्री खासी उत्साहित नजर आये। यात्रा के लिए प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग का आभार जताया। यात्रा को लेकर गाइड ने सभी यात्रियों को यात्रा को लेकर आवश्यक जानकारी दी।

जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी ने बताया कि यात्रियों का यह दूसरा जत्था श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया है। इससे पूर्व 30 यात्रियों का एक जत्था बीती 6 सितंबर को तहसील गजा से श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया था। यह यात्रा पूर्णतः निःशुल्क है, जिसमें आने-जाने, आवासीय एवं भोजन व्यवस्था पर होने वाले व्यय का वहन पर्यटन विभाग वहन करता है।

Related Articles

Back to top button