रिसौली मे कलश यात्रा निकाली

बदायूं । क्षेत्र के गांव रिसौली में आयोजित सात दिवसीय श्रीरामकथा से पहले गांव में महिलाओं एवं बच्चों ने धूमधाम से कलश यात्रा निकाली। कथावाचक संत रविजी समदर्शी ने कथा स्थल पर पोथी एवं कलश पूजा कर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराएं। उसके बाद गांव की मोहन पट्टी से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ।
कलश यात्रा में बच्चे, महिलाएं पीताम्बर वस्त्र पहने तथा सिर पर पीले कलश सिर पर रखकर सुशोभित लग रही थी। आगे-आगे बैंड-बाजे बजाते हुए लोग जय श्री राम का उदघोष कर रहे थे। कलश यात्रा गांव की मोहन पट्टी, नागा बाबा मंदिर, सिद्ध इंद्रमन बाबा मंदिर, नंदा देवी मंदिर होते हुए रनापटटी, नगूपटटी, भिकापटटी, समपुरा पट्टी, मुख्य बाजार, ग्राम देवी मंदिर, सती मंदिर होती हुई कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर योगेश माहेश्वरी, धर्मेन्द्र सक्सेना, अनुराधा सक्सेना, दीपा सक्सेना, दुष्यन्त सोलंकी, गंगा सिंह, छुटटन सिंह, रामबहादुर सिसौदिया समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button