पार्टी का आरोप, 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी होने की आशंका

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने कहा, ताजा खुलासों से संकेत मिलता है कि “दो वर्षों में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम देश से बाहर निकाली गई होगी।” पार्टी ने अदाणी मामले से जुड़े इन आरोपों को लेकर इसे आधुनिक भारत का “सबसे बड़ा घोटाला” करार दिया।

लूट नहीं, करोड़ों भारतीयों की जेब से चोरी
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को अदाणी प्रकरण पर एक बयान में कहा, भाजपा ने अदाणी ग्रुप को संपत्ति जुटाने में मदद की है। उन्होंने दावा किया कि यह “रूपक लूट नहीं” बल्कि करोड़ों भारतीयों की जेब से “चोरी” है।

चुनावी बॉन्ड से मिला पैसा, विधायकों को तोड़ने की साजिश
उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर अदाणी समूह को संपत्ति हासिल करने में “मदद” करने का भी आरोप लगाया। जयराम रमेश ने कहा कि “भाजपा के पास चुनावी बॉन्ड से जमा फंड भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास इतने पैसे हैं जिससे उसे अपनी इच्छा के मुताबिक विधायक खरीदने और विपक्षी दलों को तोड़ने का अवसर मिलता है।

मुद्दों से भटकाना नामुमकिन नहीं
रमेश ने कहा, यह आधुनिक भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। इसमें लालच और हृदयहीनता के साथ-साथ भारत के लोगों के प्रति उदासीनता साफ देखी जा सकती है। उन्होंने कहा, यह इस भरोसे पर आधारित है कि ऐसा कोई घोटाला नहीं है जिसे ‘प्रबंधित’ नहीं किया जा सकता है। ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसे मैनेज नहीं किया जा सकता या जिससे ध्यान न भटकाया जा सके।

Related Articles

Back to top button