ग्रीन कान्हा मैराथन प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

-श्रीराम चंद्र मिशन के जिला मुख्यालय से दो किमी दौड़ और हुआ पौधरोपण

-संस्था प्रमुख कमलेश डी पटेल ने हैदराबाद से कराया लाइव ध्यान

बलिया। पर्यावरण संरक्षण और बलिया को ग्रीन बनाने के संकल्प के साथ वैश्विक संस्था हार्टफुलनेश सेंटर के बैनर तले ग्रीन कान्हा मैराथन में प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। हार्टफुलनेश सेंटर श्रीराम चंद्र मिशन के मुख्यालय से दो किमी जागरूकता दौड़ के बाद पौधरोपण का कार्यक्रम भी हुआ। संस्था प्रमुख कमलेश डी पटेल ने लाइव ध्यान भी कराया। जिला प्रभारी सुरेश उपाध्याय ने सभी सहभागियों का आभार जताया।

देश पर्यावरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से जागरूकता मैराथन “ग्रीन कान्हा” का आयोजन हुआ। जनपद सहित 60 शहरों में आयोजन हुआ। हार्टफुलनेश सेंटर श्रीराम चंद्र मिशन के जिला मुख्यालय आमडारी पोखरे पर सैकड़ों की संख्या में पर्यावरण प्रेमी इक्ट्ठा हुए। निर्धारित समय पर दो किमी की जागरूकता मैराथन शुरू हुई। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से दौड़ के बाद पौधरोपण का कार्यक्रम भी हुआ। इसके बाद हार्टफुलनेश सेंटर के प्रमुख कमलेश डी पटेल ने हैदराबाद से सभी को लाइव ध्यान भी कराया गया। जागरूकता दौड़ की शुरुआत डा. अभिषेक मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर किया। हार्टफुलनेश सेंटर श्रीराम चंद्र मिशन के जिला प्रमुख सुरेश उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related Articles

Back to top button