युवाओं की भारतीय डिफेंस क्षेत्र में बढ़ाएंगे भागीदारी…

ऊधम सिंह नगर। पीएचडी चैंबर की ओर से एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। सम्मेलन में रक्षा उत्पादन विभाग से आए प्रतिनिधियों ने रक्षा क्षेत्र में प्रदेश की भागीदारी के फायदे बताए।
शुक्रवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में सम्मेलन का शुभारंभ पीएचडी चैंबर के उप अध्यक्ष राजीव घई ने किया। उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं की भारतीय रक्षा सेवा में भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि रक्षा विभाग आधारित उद्योगों की स्थापना उत्तराखंड में किए जाने को प्रोत्साहित किया। इसके लिए उत्तराखंड में रक्षा औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया जाए। हर संभव सुविधाओं को एक छत के नीचे उपलब्ध कराया जाए।

उत्तराखंड की हेलीकॉप्टर सेवा को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर मेंटेनेंस रिपेयर के लिए कार्यशाला स्थापित किए जाने पर जोर दिया। इसका अनुमोदन मौजूद सभी अधिकारियों ने किया और आश्वासन दिया की रक्षा मंत्रालय में भी इस बात की चर्चा की जाएगी और ठोस ठोस कदम उठाए जाएंगे। राजीव घई ने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के माध्यम से प्रस्ताव की रूपरेखा भेजने की बात कही। रक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अनुराग वाजपेई ने उत्तराखंड में रक्षा उद्योगों को प्राथमिकता से दिलाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। सम्मेलन में उत्तराखंड और दिल्ली के उद्योगपतियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी शंकाएं रखीं और वक्ताओं ने शंकाओं का निवारण किया। यहां केएस यादव, अनूप सिंह, डॉ. नासिर जमाल, वीरभद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button