जेएनसीयू परीक्षा के सुबह की पाली के समय में हुआ आंशिक संशोधन

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसएल पाल ने बताया कि भीषण शीतलहर के दृष्टिगत कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के आदेशानुसार विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं की प्रातः पाली (08 am से 11am) की समयावधि में परिवर्तन किया गया है। दिनांकः 18 जनवरी 2024 से आगे की प्रातः पाली की परीक्षाएँ अब 08:30 am से 11:30 am तक सम्पादित करायी जायेंगी एवं सायं पाली की परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित समय अर्थात् 01:00 pm से 04:00 pm पर ही सम्पादित करायी जायेंगी। उपरोक्तानुक्रम में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्राचार्या को निर्देशित किया जाता है कि तत्क्रम में अपने महाविद्यालय की छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए तद्नुसार परीक्षा में सम्मिलित कराने का कष्ट करें। O.M.R. आधारित प्रश्नपत्रों की समयावधि 02 घंटे की होगी। (प्रातः 08:30 बजे से 10:30 बजे तक तथा सायं: 01:00 बजे से 03:00 बजे तक)l

Related Articles

Back to top button