पार्थिव पटेल ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल को अहंकारी क्रिकेटर करार दिया

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज पार्थिव पटेल ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल को आईपीएल इतिहास का सबसे अहंकारी खिलाड़ी करार देकर सनसनी फैला दी है। ग्‍लेन मैक्‍सवेल का मौजूदा सीजन में बल्‍ले से प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है। वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ शनिवार को केवल 4 रन बनाकर आउट हुए।

मैक्‍सवेल ने बीच सीजन में मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य ब्रेक भी लिया था। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर आईपीएल 2024 में बल्‍ले से संघर्ष करते हुए नजर आए। दाएं हाथ के बैटर ने अब तक 8 मैच खेले और केवल 36 रन बनाए। गुजरात के खिलाफ मैक्‍सवेल के प्रदर्शन से खफा होकर पार्थिव पटेल ने अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडल पर बड़ा दावा किया।

पटेल ने ट्वीट किया, ”ग्‍लेन मैक्‍सवेल… वो आईपीएल इतिहास का सबसे अहंकारी खिलाड़ी है।” हालांकि, पार्थिव पटेल के पोस्‍ट पर फैंस के मिश्रित रिएक्‍शंस देखने को मिले हैं। कुछ लोगों ने पार्थिव पटेल का साथ देते हुए कंगारू खिलाड़ी की आलोचना की तो कुछ लोगों ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल का साथ दिया।

आरसीबी की गुजरात पर जीत
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को आईपीएल 2024 के 52वें मैच में गुजरात टाइटंस को 38 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मात दी। एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 19.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में आरसीबी ने 13.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को बरकरार रखा है।

आईपीएल 2024 में मैक्‍सवेल का प्रदर्शन
वहीं, अगर ग्‍लेन मैक्‍सवेल के प्रदर्शन पर गौर करें तो मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अब तक 8 मैचों में 5.14 की औसत और 97.29 के स्‍ट्राइक रेट से 36 रन बनाए हैं। उन्‍होंने गेंदबाजी में भी कमाल नहीं दिखाया और 8 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं। आरसीबी अपना अगला मैच गुरुवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी।

Related Articles

Back to top button