10 और 11 फरवरी को बीकेटी में आयोजित होगी सांसद खेल स्पर्धा

  • सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन को लेकर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार सिंह गप्पू की अध्यक्षता में बीकेटी पत्रकारवार्ता आयोजित

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ

मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाली विधानसभा वार सांसद खेल स्पर्धा की प्रेस वार्ता बीकेटी में मंगलवार को बीकेटी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार सिंह गप्पू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।अरुण कुमार सिंह गप्पू ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 10 और 11 फरवरी को सांसद खेल स्पर्धा के कार्यक्रमों को लेकर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के निर्देशन में 10 फरवरी को बीकेटी इंटर कॉलेज में कबड्डी खो-खो, गोला फेंक, भाला फेंक, वॉलीबॉल, योगासन, 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर और 800 मी की दौड़ और लॉन्ग जंप जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सांसद मोहनलालगंज एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर के निर्देशन में 11 फरवरी को चंद्रिका देवी किसान पथ अंडरपास से प्रारंभ करके तहसील मोड तक साड़ी युक्त सेमी क्वार्टर महिला मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय को क्रमशः 31000, 21000 और 11000 तथा प्रथम अंतिम 10 को 2100 द्वितीय अंतिम 10 को 1100 तथा तृतीय अंतिम 10 को 511 रुपए की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि सांसद खेल स्पर्धा में महिलाओं को विशेष कर प्रोत्साहित किए जाने की यह योजना है। जिससे ग्रहणियां भारतीय परिधान और संस्कृति के साथ खेल और मनोरंजन से जुड़कर प्रोत्साहित हो सके। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जगदम्बा त्रिपाठी, रविकांत मिश्रा, सदाशिव मिश्रा, संजय सिंह, कामता प्रसाद रावत, विजय बहादुर सिंह प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button