पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ फिल्म कैसी रही, जानिए रिव्यु और अब तक का कलेक्शन…

नई दिल्ली। रवि जाधव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है।

इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को पहले दिन सधी हुई शुरुआत मिली। अब ‘मैं अटल हूं’ के चौथे दिन का कलेक्शन भी समाने आ गया है। चलिए जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है।

चौथे दिन कितने का हुआ कारोबार
पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है। इस मूवी में अटल की जिंदगी के उन पहलुओं को दिखाया गया, जिससे आम लोग रूबरू नहीं हैं। ऐसे में दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं।

हालांकि, अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे ऑडियंस को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। रिलीज के तीन दिन औसतन कमाई करने वाली इस मूवी के चौथे दिन के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, ‘मैं अटल हूं’ ने सोमवार को महज 80 लाख का कलेक्शन किया है।

ऐसे में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 6.45 करोड़ का हो गया है। हालांकि, यह नंबर्स फिल्म की कमाई के पूर्वानुमान हैं, असल आंकड़े अभी आने बाकी हैं। इस कलेक्शन में फेरबदल देखने को मिल सकता है।

पंकज त्रिपाठी का वर्क फ्रंट
पंकज त्रिपाठी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर ‘मैं अटल हूं’ फिल्म में कड़ी मेहनत करने के बाद अब अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन डिनो’ और ‘स्त्री 2’ में नजर आने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button