शैक्षिक सोच के प्रणेता थे पंडित रामकृष्ण बाजपेई :अजय त्रिपाठी

चौथी पुण्यतिथि पर याद किए गए श्री राम हर्ष मेमोरियल हाई स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय पंडित रामकृष्ण बाजपेई

त्रिवेदीगंज बाराबंकी। दिवंगत पंडित रामकृष्ण बाजपेई उत्कृष्ट शैक्षिक सोच के प्रणेता थे। यही वजह थी कि उन्होंने अत्यंत पिछड़े क्षेत्र कान्हीपुर में श्री राम हर्ष मेमोरियल हाई स्कूल की स्थापना करके तमाम छात्र-छात्राओं को शिक्षा का उपहार दिया। उक्त बात अमर बलिदानी मेजर अमिय त्रिपाठी के बड़े भाई पूर्व उप संभागीय आधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने कान्ही त्रिलोक पुर में स्थित उपरोक्त विद्यालय में स्वर्गीय पंडित रामकृष्ण वाजपेई की चौथी पुण्यतिथि में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। इस मौके पर सैकड़ो दिव्यांग जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।

मुख्य अतिथि अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्वर्गीय पंडित रामकृष्ण वाजपेई ने श्री राम हर्ष मेमोरियल हाई स्कूल की स्थापना करते समय कहा था कि मेरा यह प्रयास क्षेत्र के तमाम छात्र-छात्राओं के लिए जरूर सार्थक होगा। श्री त्रिपाठी ने कहा कि स्वर्गीय बाजपेई का सोचा हुआ सपना आज पूरा हुआ और यहां पर सैकड़ो बच्चे शिक्षा ग्रहण करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधक प्रदीप बाजपेई एवं पूरा वाजपेई परिवार तथा विद्यालय परिजन विद्यालय को उत्कृष्ट शिक्षा की ओर ले जा रहे हैं। यह प्रसन्नता की बात है। उन्होंने आवाहन किया कि विद्यालय में सेना से जुड़ी हुई शिक्षा की व्यवस्था का प्रावधान किया जाए।

हिंदी पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने कहा कि स्वर्गीय रामकृष्ण बाजपेई जी की उत्कृष्ट सोच का ही यह परिणाम है कि आज इस क्षेत्र में शिक्षा की ज्वाला प्रज्वलित हो रही है। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं का आवाहन किया कि वह शिक्षा के साथ ही संस्कारों की दीक्षा से भी परिपूर्ण रहे। वे अपने माता-पिता तथा शिक्षकों के सपनों को पूरा करके अपने जीवन को सार्थक बनाएं। इस मौके पर अधिवक्ता शेखर मिश्र ने कहा कि विद्यार्थी विद्या प्राप्ति के साथ-साथ बड़ों का सम्मान एवं संस्कार को भी ग्रहण करके आगे बढ़े। युवा नेता सौरभ मिश्रा ने कहा कि वाजपेई परिवार इस शिक्षा संस्थान को जिस तरह से आगे बढ़ा रहा है उसे देखकर स्वर्गीय पंडित रामकृष्ण बाजपेई जी जहां भी होंगे वह प्रसन्न हो रहे होंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान चंद्रशेखर सिंह ,राकेश कुमार, अखिलेश मिश्रा आदि वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।पंडित रामकृष्ण की चौथी पुण्यतिथि पर आए हुए सैकड़ो दिव्यांग जनों को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया।

श्री राम हर्ष मेमोरियल हाई स्कूल के प्रबंधक अधिवक्ता प्रदीप कुमार बाजपेई ने कहा कि इस विद्यालय की ईट पिताजी ने आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चाचा अजय कुमार त्रिपाठी के साथ रखी थी। जो कि पूरी तरह से आज सफलता के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने दिव्यांग जनों की सेवा करने का संकल्प लेते हुए आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरुण अवस्थी, सरोज कुमार, दुर्गा बक्श सिंह ,शैलेंद्र सिंह, महादेव पाठक, पप्पू सिंह, बीडीसी अनिल सिंह, ओम प्रकाश रावत, मंसाराम रावत, अधिवक्ता आफाक, पंकज सिंह ,मोहम्मद अल्ताफ, वर्षा देवी, नैंसी कुमारी ,मोनिका, लल्लन प्रसाद, पुष्पा देवी, सुशील कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन स्वर्गीय पंडित रामकृष्ण बाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर आए हुए तमाम लोगों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत रामकृष्ण वाजपेई को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Related Articles

Back to top button