हमीरपुरl शनिवार को विकासखंड मुस्करा के गौरा व राठ ब्लाक के बकरई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी राहुल पांडेय की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत व नोडल अधिकारी/भारत सरकार के संयुक्त सचिव सत्यजीत मिश्रा रहे। इस मौके पर दोनों गांव में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने पहुंचकर सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित प्रधानमंत्री का संदेश देखा व सुना गया। इस मौके पर संयुक्त सचिव ने उपस्थित लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। इस मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रचार किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, वृद्धावस्था एवं निराश्रित पेंशन योजना, स्वयं सहायता समूह, आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों ने योजनाओं के लाभ से हुए उनके जीवन में बदलाव के अनुभव साझा किए तथा प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर परिषदीय स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें संयुक्त सचिव व जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, घरौनी, आयुष्मान कार्ड तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को संयुक्त सचिव व जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया।