बाराबंकी। 20 जून को गन्ना संस्थान बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन अंबावत गुट की पंचायत में एसडीएम सदर विजय द्विवेदी के साथ में आए सीओ सदर जगत कनौजिया व नगर कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ में आकर 09 सूत्रीय ज्ञापन लेकर कुछ मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना जैदपुर व थाना मोहम्मदपुर खाला को एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेशित किया व कुछ राजस्व मामलों के मुद्दों का निस्तारण तत्काल कराया गया। वहीं एसडीएम सदर विजय द्विवेदी व सीओ सदर जगत कनौजिया ने यह वादा किया है कि एआरटीओ कार्यालय बाराबंकी में चार या पांच दिन बाद जल्दी छापा डालकर दलालों को पकड़ा जाएगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सफीक भाई,जिला अध्यक्ष लवकुश यादव,जिला वरिष्ठ उपाध्याय शेट्टी चौधरी,जिला महामंत्री अमित सोनी,युवा जिला अध्यक्ष आर डी रावत,संयुक्त अन्नदाता किसान यूनियन जिला अध्यक्ष लालजी यादव,महिला जिला अध्यक्ष रामवती,अन्नदाता किसान यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सावित्री,ब्लॉक अध्यक्ष महिला सावित्री यादव,किरण, सीमा,कमलेश कुमारी,जिला उपाध्यक्ष मिनाज फारुकी, तहसील अध्यक्ष हैदरगढ़ छोटू यादव,ब्लॉक अध्यक्ष निंदूरा प्रमोद यादव,पूर्णमासी,साहू,किसान गुड्डू,रंजीत,राम सफल,राम कैलाश,हरख ब्लॉक सचिव फूलचंद रावत,आदि सैकड़ो किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।