न्यूयॉर्क । पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकर ने न्यूयॉर्क में पश्चिमी देशों पर भारत की मदद के आरोप लगाए हैं। पश्चिमी देशों के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए उन्होंने कहा है कि पश्चिमी देश भारत के ‘दक्षिणपंथी’ नेतृत्व की हकीकत समझने में विफल रहे हैं।
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री इस समय संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं। न्यूयॉर्क स्थित काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में काकर ने कहा कि पश्चिमी देश आर्थिक और रणनीतिक कारणों से भारत की ‘वास्तविकता’ को नजरअंदाज कर रहे हैं। कनाडा में खालिस्तान समर्थक अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को हिंदुत्व की विचारधारा से जोड़ते हुए काकर ने आरोप लगाया कि हिंदुत्व से प्रेरित होकर भारत में मुस्लिम विरोधी अतिवाद चल रहा है। उन्होंने कहा, “ये हिंदुत्व के विचारक इस तरह से दुस्साहसी होते जा रहे हैं कि अब वे इस क्षेत्र से बाहर जा रहे हैं।” यह अमेरिका समेत पूरी दुनिया के लिए चिंताजनक है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कश्मीर को लेकर भी जहर उगला और आरोप लगाया कि भारत गंभीरता के साथ उन्हें संबंधों को शांतिपूर्ण बनाने पर जवाब नहीं दे रहा है। काकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की और उनके समक्ष भी कश्मीर का मसला उठाया। उन्होंने भारत पर जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगाए। काकर ने चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग से भी मुलाकात की।