नई दिल्ली। पाकिस्तान के एक शानदार तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। हालांकि वह दुनियाभर में होने वाली अलग-अलग लीग में खेलना जारी रखेंगे। कुछ समय पहले उन्हें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का खेल मंत्री भी बनाया गया था।
वहाब रियाज ने किया संन्यास का ऐलान
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अचानक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 38 साल के वहाब ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। वहाब ने ट्विटर पर लिखा कि अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास लेने जा रहे हैं। इस दौरान उनकी यात्रा बेहद अहम रही। उन्होंने पीसीबी कोच, प्रशंसकों, सलाहकारों और परिवार के लोगों को इस दौरान साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है। हालांकि वहाब दुनियाभर में चलने वाली क्रिकेट लीगों में हिस्सा लेते रहेंगे।
वहाब रियाज का अंतरराष्ट्रीय करियर
बात अगर 38 साल के वहाब रियाज के अंतरराष्ट्रीय करियर की जाए तो उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 83 विकेट लिए हैं। जिसमें 2 बार पांच विकेट शामिल है। जबकि 134 रन देकर 7 विकेट उनका वेस्ट है। इसी तरह 91 वनडे मैचों में 120 विकेट लिए हैं। जिसमें एक बार पांच विकेट शामिल है। जो उन्होंने 2011 के विश्वकप में भारत के खिलाफ लिए थे। वहीं 36 टी-20 मैचों में 34 विकेट लिए हैं।