नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार को अमेरिका और आयरलैंड का मुकाबला बारिश और पिच गीली होने के कारण रद्द हो गया। अंपायर्स ने भरसक प्रयास किया कि किसी भी तरह मुकाबले को 5-5 ओवर का कराया जाए। हालांकि, यह संभव नहीं हो सका और अंत में दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया। मुकाबला रद्द होने के साथ ही पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फिर गया।
बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने अब तक 3 में से सिर्फ 1 ही मैच जीता था। टीम को अगर सुपर 8 की उम्मीदों को बरकरार रखना था तो शुक्रवार को अमेरिका का हारना जरूरी था। मैन इन ग्रीन अपने आखिरी ग्रुप मैच में रविवार को आयरलैंड से टकराएगी। इसके बाद टीम स्वदेश वापस लौट जाएगी। हालांकि, इसके बाद भी ‘पाकिस्तानी’ खिलाड़ी सुपर 8 में खेलते हुए नजर आएंगे।
अमेरिका टीम में 2 पाकिस्तानी मूल के प्लेयर
दरअसल, अमेरिका टीम में जहां 8 भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं तो वहीं 2 पाकिस्तानी मूल के प्लेयर भी मौजूद हैं। ये दो खिलाड़ी गेंदबाज अली खान और ओपनर शयान जहांगीर हैं। भारत के खिलाफ मैच में अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल चोटिल थे। ऐसे में शयान जहांगीर ने स्टीवन टेलर के साथ पारी की शुरुआत की थी। हालांकि, शयान गोल्डन डक का शिकार हुए थे। अर्शदीप सिंह ने उन्हें पहली ही गेंद पर LBW आउट किया था
अली खान ने कनाडा के खिलाफ पहले मैच में 1 विकेट चटकाया था। पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में भी 1 सपलता मिली थी। भारत के खिलाफ अली ने 3.2 ओवर गेंदबाजी की थी और 6.30 की इकॉनमी से 21 रन देकर 1 शिकार किया था। अब सुपर 8 में भी ये पाकिस्तानी मूल के प्लेयर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
पाकिस्तान में जन्मे अली खान
अली खान का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। साल 2010 में उनका परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गया था। क्लब क्रिकेट से उनके करियर की शुरुआत हुई। साल 2016 में उनका सिलेक्शन अमेरिका टीम में हुआ। अपनी घातक बॉलिंग के लिए जाने जाने वाले अली खान ने अब तक खेले 11 टी20 इंटरनेशनल में 12 सफलताएं प्राप्त की हैं।
शायन ने खेले 2 टी20 इंटरनेशनल
विकेटकीपर बल्लेबाज शायन जहांगीर का जन्म 1994 में हुआ था। 2021 की शुरुआत में ही अमेरिकी क्रिकेट ने उन्हें 2021 ओमान ट्राई नेशन सीरीज से पहले टेक्सास में ट्रेनिंग शुरू करने के लिए 44 सदस्यीय टीम में शामिल किया। इसके अगले ही साल नवंबर में उन्होंने अमेरिक के लिए वनडे डेब्यू किया। उन्होंने अमेरिका की ओर से अब तक 2 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस मैच में शायन के बल्ले से 18 रन निकले हैं।