मंगलवार को निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर नर सेवा नारायण सेवा के तहत राहगीरों को पिलाया गया शरबत

चोपन सोनभद्र – ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार व निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर पत्रकार संघ कार्यालय पर नर सेवा नारायण सेवा के तहत नगर प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई मेसर्स रामकिशन सियाराम/ अग्रवाल साड़ी सेंटर के सौजन्य ठंडा शरबत का लंगर लगाया गया जहां भारी संख्या में लोगों ने इस तपती दुपहरी में अपना गला तर किया | सर्वप्रथम कैलाश मंदिर में हनुमान जी को प्रसाद रुपी शरबत चढ़ाकर लंगर का शुभारंभ किया गया जिसके बाद राहगीरों,बस यात्रियों, टैंपो यात्रियों ट्रक चालकों को रोक रोक कर शरबत पिलाया गया लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना अपना सहयोग प्रदान किया

इस दौरान चेयरमैन उस्मान अली ने कहा कि ऐसे शुभ अवसरों पर इस तरह के आयोजन नगर में होते रहना चाहिए एक तरफ बेतहाशा पड़ रही गर्मी में ठंडा शरबत लोगों को काफी हद तक राहत दिलायेगा वहीं सहयोग करने वाले जगमंदर अग्रवाल व राजू जिंदल ने कहा कि निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर ठंडा शरबत पिलाने का एक अलग ही महत्व है और पत्रकार संघ कार्यालय पर नर सेवा नारायण सेवा के तहत जो प्रत्येक शनिवार को खिचड़ी वितरण कार्यक्रम किया जाता है उसमें जबतक गर्मी पड़ रही है तब-तब शरबत का कार्यक्रम अनवरत चलते रहना चाहिए| वरिष्ठ भाजपा नेता राजा मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, दया सिंह, श्यामाचरण गिरी, अमित सिंह एडवोकेट,रोहित बिंद, मुन्ना गोयल, संदीप अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश गर्ग, रामनरेश चौधरी, राधारमण पाण्डेय, धर्मेंद्र जायसवाल,अमित सिंह बढ़कू, सुरेश यादव,बिनित शर्मा आदि मौजूद रहे| कार्यक्रम के अंत में नर सेवा नारायण सेवा के आयोजन कर्ता मनोज चौबे ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button