पीस कमेटी की हुई बैठक त्योहारों को सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की

रामसनेहीघाट बाराबंकी।
एसडीएम राम आसरे वर्मा ने शुक्रवार को सीओ जटाशंकर मिश्र के साथ स्थानीय थाने पर पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए लोगों से आने वाले विभिन्न त्योहारों के साथ लोकतंत्र के पर्व चुनाव को सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की।
श्री वर्मा ने पीस कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 24 फरवरी से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो रहा है जो कि लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा जिसे शांति व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपने आसपास होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर रखने तथा उसके बारे में अधिकारियों को सूचित करने की बात कही।सीओ जटाशंकर मिश्र ने लोगों से सोशल मीडिया पर होने वाली पोस्टों से सावधान रहने की अपील करते हुए चेतावनी दी अगर किसी ने भी सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट की तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा। कोतवाली निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए स्पेशल सेल बनाया गया है इसलिए सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्वक त्योहार मनावे। पीस कमेटी के उपरांत एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में कर्मियों द्वारा कस्बे में पैदल गस्त भी की गई।

Related Articles

Back to top button