आगामी पर्व और लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक…

पीलीभीत। आगामी पर्व होली/ईद-उल-फितर/लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद के धार्मिक गुरूओं एवं सभ्रांत,गणमान्य व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में उपस्थित समस्त धर्मिक गुरुओं एवं संभ्रान्त/गणमान्य नागरिकों से आगामी त्यौहारों एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने व माननीय चुनाव आयोग द्वारा निर्गत आदेशों व निर्देशों के मानकों का अनुपालन करने तथा कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि सौहार्द वातावरण में मिलजुल कर त्योहारों को मनाऐं तथा कोई नई परंपरा ना डाली जाए, साथ ही किसी प्रकार की अफवाह एवं भ्रामक खबरों पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को देने की अपील की गयी। इस दौरान उन्हें विश्वास दिलाया गया कि जनपदीय पुलिस-प्रशासन शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत विक्रम दहिया, उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता, उप जिलाधिकारी पूरनपुर राजेश शुक्ला समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button