आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

जगदीशपुर अमेठी। चंद दिनो के बाद आने वाले त्यौहार ईद व होली के मद्देनजर कोतवाली परिसर मे पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे आए हुए आला अफसर ने उपस्थित लोगो से शांति सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
कोतवाली परिसर मे आयोजित पीस कमेटी की बैठक मे लोगो को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि त्यौहार पर बिजली पानी साफ सफाई दुरुस्त करने के लिए विभागीय अफसरो को निर्देशित कर दिया गया है कहीं कोई भी समस्या हो तो थाने को तत्काल सूचित कर दें जिससे तत्काल मामले का निराकरण किया जा सके ।क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह ने कहा कि सभी मजहब के लोग अपने रीति-रिवाज के अनुसार एक दूसरे का ख्याल रखते हुए त्यौहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाए तथा ऐसा कोई काम ना करे जिससे शांति व्यवस्था भंग हो और पुलिस को हस्तक्षेप करना पडे। कोतवाल राकेश सिंह ने कहा कि त्यौहार खुशियो भरी सौगात लेकर आता है इसलिए प्रेम पूर्वक हंसी खुशी से त्यौहार मनाए। शरारती तत्वों के बारे मे तत्काल पुलिस को सूचित करें यदि कोई शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके साथ सख्ती से निबटा जाएगा इसलिए सभी लोग भाईचारा बनाए रखें ।इस दौरान डाक्टर प्रदीप तिवारी उप निरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा,उप निरीक्षक शिव बकस सिंह,उप निरीक्षक राजकुमार यादव तथा समस्त पुलिस स्टाफ समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button