परिवहन विभाग की लापरवाही से सड़क पर काल बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन…

सीतापुर । जनपद में परिवाहन विभाग लापरवाही के कारण जनपद में वाहन चालक बेखौफ होकर ओवर लोड वाहन लेकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिस वजह से आए दिन इन ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर लोग असमय काल का ग्रास बन रहे हैं। बताते चले चीनी मिल पेराई सत्र 2023 -24 प्रारम्भ हो गया है जिस कारण जनपद के सभी चीनी मिलों में गन्ना क्रय केंद्र से चीनी मिलों में गन्ना पहुचाने के लिए ट्रकों का इस्तेमाल लिया जा रहा है जिससे गन्ना चीनी मिल पहुँच सके और चीनी मिलों का संचलान हो सके । लेकिन चीनी मिलों के संचलान में प्रतिदिन कही न कही इन गन्ने के ओवरलोड वाहनों की वजह से कई राहगीरो को जान गवानी पड़ रही है तो कही लोगो को घायल होकर लम्बा इलाज कराना पड़ रहा है । जबकि जनपद में परिवाहन विभाग द्वारा एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा प्रतिदिन इन ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए सचल दस्ता चलाया जाता है। जिससे जनपद में सड़कों पर दौड़ रहे हैं ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की जा सके, और वाहनों पर हो रही और लोडिंग को रोका जा सके । लेकिन परिवहन विभाग द्वारा चल रहे सचल दस्ता की लापरवाही के कारण चल रहे सचल दस्ता द्वारा सही समय पर कार्यवाही न होने के कारण हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। और भारी मात्रा में ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर आए।
कई बार जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंचने के फेर यह वाहन चालक सड़कों पर चल रहे अन्य वाहनों या पैदल राहगीरों को अपनी चपेट में लेकर असमय मौत की नींद सुला देते हैं। या फिर गंभीर से घायल कर देते हैं। ओवरलोड गन्ने लदे वाहनों की वजह से जनपद की यातायात व्यवस्था पर दिन प्रतिदिन खत्म होती नजर आ रही है । समय रहते ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गयी तो वाहन चालक बेखौफ सड़कों पर दौड़ कर हादसों को दावत दे रहे है। हलाकि शासन द्वारा ओवरलोड वाहनों पर यातायात नियमों का पालन करने निर्देश दिए हैं। लेकिन जनपद में परिवाहन विभाग द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे है ।

Related Articles

Back to top button