घर व प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए बाजार में उमड़ी भीड़

दीपावली को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह

उपहार के कारण मॉल शापिंग में अत्यधिक पहुंच रहे ग्राहक

बलिया। दीपावली त्योहार कल यानी रविवार को है। इसको लेकर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में साफ-सफाई से लेकर घरों को सजाने के लिए सामानों की खरीदारी करते हुए उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान लोग घरों को सजाने के लिए अप्राकृतिक फूलों एवं विद्युत उपकरण से लेकर पर्दा, सोफा कवर, बेड सीट सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी करने के लिए बाजार में पहुंचे। जिससे दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान झलक ने लगी है। उधर माल शॉपिंग के संचालक ग्राहकों को अपने ओर लुभाने के लिए त्योहार पर विभिन्न प्रकार के गिफ्ट देने की घोषणा की है। जिससे छोटे दुकानदारों की अपेक्षा मॉल शॉपिंग में ग्राहकों की भीड़ अत्यधिक देखी जा रही है।
हिंदुओं के विभिन्न पर्वो में दीपावली पर्व का एक विशेष स्थान है। इस पर्व में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदार से लेकर आमजन तक अपने-अपने प्रतिष्ठानों और घरों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन करते है। वहीं दीपावली के दिन घरों व प्रतिष्ठानों को सुसज्जित करने के लिए अप्राकृतिक फूलों एवं विद्युत उपकरण से सजाया जाता है। इसमें चार चांद लगाने के लिए लोगों ने पर्दा, कुर्सी व सोफा कवर, बेड सीट, दीया, कलश समेत अन्य सामग्रियों की खरीददारी की। जिससे दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button