बलिया। बकाया पारिश्रमिक भुगतान की मांग को लेकर नगर पंचायत चितबडागांव के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने सोमवार की दोपहर चितबड़ागांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित ठेकेदार प्रसिद्ध नारायण सिंह के आवास के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा जलाकर विरोध दर्ज कराया। चेतावनी दिया कि दो दिन के अंदर पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हुआ तो आवास के बाहर आमरण अनशन शुरू करेंगे। आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने बताया कि उनके पारिश्रमिक का भुगतान तीन महीने से नहीं हो रहा है। जिससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पैसा बिना घर में बीमार पड़े लोगों का इलाज नहीं हो रहा है। बच्चे की फीस नहीं दे पा रहे हैं। इस मौके पर कर्मचारी अरविंद कुमार, संदीप कुमार, राजू सिंह, बृजेश सिंह,राकेश कुमार गुप्ता, अक्षय कुमार तिवारी, हरेन्द वर्मा, दुर्गेश,सुरज रावत, करन कुमार, परमेश्वर राम सिंह तीन दर्जन से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मौजूद रहे।