जानलेवा बना आबादी में लगा मिक्सर प्लांट ग्रामीणों में आक्रोश

मडियांव लखनऊ- आबादी के बीच में संचालित हो रहा मिक्सर प्लांट इन दिनों ग्रामीणों के लिए मुशीबत बन चुका है इसमें निकलने वाली धूल मिट्टी से ग्रामीणों को सांस लेने व खाना खाने बनाने के लाले पड़े हैं जिससे ग्रामीण तरह तरह के रोगों से ग्रषित भी हो रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मडियांव छेत्र के अलीनगर गांव व तिराहे पर स्थित शुभम कंट्रक्शन कम्पनी के नाम से संचालित हो रहे निजी मिक्सर प्लांट से उड़ने वाली धूल बालू व धुंवा ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है प्लांट की चिमनी से उड़ने वाली धूल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।
एक तरफ जहां ग्रामीण भयंकर गर्मी से परेशान हैं वही दूसरी तरफ जानलेवा साबित हो रहा है मिक्सर प्लांट जिससे ग्रामीण रोगी होने के साथ साथ ग्रामीणों का दम घुट रहा है । प्लांट में आने जाने वाले ओवरलोड वाहनो से छेत्र की सड़कों बर्बाद हो रहे हैं जिससे आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं

Related Articles

Back to top button