वसुंधरा राजे के गढ़ कोटा में हुआ बंपर मतदान…

भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का गढ़ कहलाने वाले कोटा संभाग में राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत में पहले स्थान पर रहा. इसके लिए जिला प्रशासन, स्वयं सेवी संस्थाएं और यहां का मतदाता के जागरुक होने के कारण ही यह सफलता मिली है. इसके साथ ही कई बूथ ऐसे हैं जहां अतिरिक्त प्रयास किया गया कि यहां 100 प्रतिशत मतदान हो सके, लेकिन किसी कारण से यहां 100 प्रतिशत मतदान तो नहीं हुआ और कुछ वोटों के चलते रिकॉर्ड बनते-बनते रह गया.

ऐसा ही एक बूथ पीपल्दा विधानसभा सीट के तहत आने वाला गोकुलपुरा का भी है, जहां अगर 18 वोट और डल जाते तो इस बूथ पर पूरा 100 प्रतिशत मतदान हो जाता. यानी पीपल्दा का गोकुलपुरा 100 फीसदी मतदान का रिकॉर्ड दर्ज कर लेता. इसी तरह रामगंजमंडी का संदपुर महज 34 वोट न होने से 100 फीसदी मतदान का रिकॉर्ड बनाने से चूक गया. वहीं सांगोद का नयागांव अहीरान महज 41 वोट से 100 प्रतिशत वोटिंग का रिकॉर्ड बनाने से दूर रह गया. ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर शहरी क्षेत्र से बेहतर मतदान हुआ है.

रामगंजमंडी के 4 बूथों पर हुआ 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
कोटा जिले की 6 विधानसभाओं में से एक रामगंजमंडी में 4 बूथ ऐसे थे जहां 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. रामगंजमंडी विधानसभा के नालोदिया बूथ पर 924 में से 842 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां महज 82 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया. यहां 90.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसी तरह संदपुर में 360 मतदाताओं में से 326 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां 34 वोटर और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लेते तो 100 फीसदी वोटिंग का रिकॉर्ड बन जाता. यहां 91.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

इसी तरह रामगंजमंडी विधानसभा में ही बीडमंडी में 1183 में से 1071 मतदाताओं ने मतदान कर 90.53 फीसदी वोटिंग का रिकॉर्ड बनाया, यहां 112 मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचे नहीं तो यहां भी 100 प्रतिशत मतदान हो जाता. वहीं दुर्जनपुरा क्षेत्र के 874 में से 789 मतदाताओं ने मतदान कर 90.27 प्रतिशत वोटिंग का आंकड़ा दिया.

सांगोद के 3 और पीपल्दा के 2 बूथों पर 90 फीसदी से ज्यादा मतदान
सांगोद विधानसभा में भी अच्छी वोटिंग हुई है. सांगोद के शोली में 878 मतदाताओं में 798 ने वोट देकर 92.37 फीसदी और नयागांव अहीरान के 396 मतदाताओं में से 355 मतदाताओं ने वोट कर 90.10 फीसदी मतदान किया. वहीं बचिहेड़ा के 886 में से 794 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां 91.07 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

वहीं पीपल्दा विधानसभा में गोकुलपुरा में बूथ पर 184 वोटर्स में से 166 मतदाताओं ने मतदान कर 90.22 फीसदी वोटिंग की. कोटा उत्तर में बालिता में 1023 में से 906 और मरडिया बस्ती में 1287 में से 1139 मतदाताओं ने मतदान किया. दोनों स्थानों पर सर्वाधिक 89 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. कोटा दक्षिण में 1377 मतदाताओं में से 1206 मतदाताओं ने मतदान किया. सर्वाधिक 88 फीसदी संजय नगर में दर्ज किया गया. जिले में सर्वाधिक मतदान 79.08 प्रतिशत सांगोद में दर्ज किया गया, जबकि 78.26 फीसदी रामगंजमंडी में दर्ज किया गया. जिले के लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के रोटेदा में 659 वोटर्स में से 606 ने मतदान कर 91.96 फीसदी का रिकॉर्ड बनाया. इसी तरह जगपुरा के मतदाताओं ने 1027 में से 945 वोट देकर 92.2 फीसदी मतदान किया.

Related Articles

Back to top button