आउट ऑफ स्कूल बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ेंगे नोडल शिक्षक

आज दिनांक 01.03.2024 को विकास खंड कादरचौक की बीआरसी पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु शारदा स्कूल हर दिन आएं का प्रथम दिवस का प्रशिक्षण नोडल अध्यापकों को दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री दिलीप कुमार खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात एआरपी राघवेंद्र सिंह ने शारदा कार्यक्रम क्या है और इसकी आवश्यकता क्यों है के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर परमानन्द (इ.प्र.अ.) प्रा. वि. दबरई ने शारदा पोर्टल और शारदा ऐप के माध्यम से आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन कैसे करना है इसे ऐप के माध्यम से सभी नोडल अध्यापकों को समझाया। साथ ही उन्होंने ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के कक्षा और विषयवार क्या क्या चरण होंगे और किन किन शिक्षण पद्धतियों का उपयोग करना है इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

Related Articles

Back to top button