उसहैत/उसावां निपुण लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करना हमारी प्राथमिकता-स्वाती भारती

बदायूं । बीआरसी परिसर में आयोजित अध्यापक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संगोष्ठी तथा शैक्षिक उन्मुखीकरण का शुभारंभ बीएसए स्वाती भारती ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी सकारात्मक भूमिका निभाने का संकल्प लेकर शिक्षा का स्तर बढ़ाने का प्रयास करें तो हमारे प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय प्राइवेट कान्वेंट स्कूलों से बेहतर हो सकते हैं उन्होंने कहा कि हमारे कुछ विद्यालय तो कान्वेंट स्कूलों से आगे निकल चुके हैं और कुछ आगे बढ़ रहे हैं उन्होंने आह्वान किया कि हमारे सुशिक्षित प्रशिक्षित और कर्मठ अध्यापक गण मन में कर्तव्य परायणता लेकर बच्चों में प्रतिभा निखारने का पुनीत कार्य करें ताकि समस्त विद्यालय निपुण लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल कर सकें। कार्यक्रम में शामिल खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने निपुण लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने पर विशेष जोर दिया उन्होंने एसएमसी अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक के बेहतर समन्वय के भी बेहतर तरीके बताये कार्यक्रम में 31 मार्च 2024 सेवा निवृत्त हो रहे अध्यापक शिशु पाल सिंह, एवं शोहराब खान को प्रतीक चिह्न एवं अंग वस्त्र बीएसए स्वाती भारती ने भेंट किये और लंबे और बेहतर जीवन की कामना की। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों और अध्यापकों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामसेवक वर्मा कोषाध्यक्ष योगेश कुमार शाक्य नवनीत सत्यम मिश्र देवेश कुमार, हेमेंद्र सिंह रामनिवास यादवतथा जितेंद्र सिंह होरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button