सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । सिरौलीगौसपुर आडिटोरियम में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी आर जगत साई के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के खादय रसद एंव नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा द्वारा भारत माता व सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। सोमवार को आडिटोरियम में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान उत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान व विरासत को समृद्व करने जन जन से उसका परिचय व प्रतिभागी कलाकारों के उत्साह वर्धन के लिए सभी तहसील मुख्यालयों पर पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ किया जा रहा है ।सिरौलीगौसपुर आडिटोरियम में गायन ,नृत्य,नाटक, एकांकी, वाद्य यंत्रों का वादन व झांकी प्रतियोगिता का एकल व समूह के रुप में प्रतिभाग कराया गया। अल्का सिंह, वैष्णवी अवस्थी, गुड़िया, अंजनी रिचा,ने नृत्य विवेक, दिब्यांशी, निरंकार, संन्तोष, अर्पिता अर्चना,बच्चन व केशरी कुमार ने गायन, विराट शुक्ला की टीम ने नाटक आदि कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
इस मौके पर प्रदेश के खादय रसद एंव नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस प्रकार के पूरे प्रदेश में आयोजन की रुप रेखा बनाने का क्रियान्वयन कराने के लिए धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए कहा कि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सांस्कृतिक विरासत को विकसित व संरक्षित किया जा रहा है। सरकार पूरे प्रदेश में सभी को समान अवसर प्रदान कर रही है सम्पूर्ण राष्ट्र भारत समुन्नव राष्ट्र बनें यही हम सबका संकल्प है। सतीश शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तहसील के अधिकारियों की तारीफ किया। कार्यक्रम में तहसीलदार वैशाली अहलावत, एसडीओ विद्युत रामगोपाल, बीडीओ मोनिका पाठक,खंण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, बृजेश शुक्ला रश्मि शुक्ला अभिषेक सिंह, संदीप वर्मा शुभेन्द्र अवस्थी,कुलदीप श्रीवास्तव,कुलदीप वर्मा धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, राजेश कुमार रावत,सत्येन्द्र सिंह प्रहलाद कनौजिया, आशीष राय प्रधानाचार्य,माया निगम आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन मनीष बैसवार ने किया।