हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में सम्मानित हुए निपुण बच्चे और शिक्षक

मसौली, बाराबंकी। विकास खण्ड मसौली के ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ागांव (मसौली)में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में निपुण छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत मिशन अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा (बाल वाटिका) एवं प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 1,2 व 3 हेतु निर्धारित अधिगम लक्ष्यों एवं उनको प्राप्त करने की अवधि से जनसमुदाय को अवगत कराने के उद्देश्य से हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र मसौली के प्रांगण में किया गया। उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी मसौली सुलेखा यादव व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री फिजा मिर्जा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के पूजन- अर्चन के साथ किया। सीडीपीओ सुलेखा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास पुष्टाहार विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए 3 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को खेल खेल में रुचिपूर्वक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का आह्वान किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री फिजा मिर्जा ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 को पूर्व प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की कक्षाओं में लागू किया जा रहा है।तीन से छ:वर्ष की आयु के सभी बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी शिक्षकों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी।पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक शिक्षा में पढ़ाई के साथ पोषण की पूरी व्यवस्था है।जिससे बच्चे कुपोषित न हों। बीईओ ने कहा कि जनपद की निपुण लक्ष्य रैंकिंग में मसौली ब्लॉक के प्रथम स्थान रखना हम सभी शिक्षकों का लक्ष्य होना चाहिए। एसआरजी अवधेश कुमार पांडेय ने विकासखंड मसौली के निपुण विद्यालयों के सम्बंध में जानकारी देते स्टेट निपुण लक्ष्य की मॉनिटरिंग रैंकिंग में जनपद में विकास खण्ड मसौली के तृतीय स्थान का उल्लेख किया।

उत्सव कार्यक्रम में 20 निपुण विद्यालयों के छात्र जिसमें प्राथमिक विद्यालय के क्रमशः चन्दना की अंजली, सिसवारा की दिव्यांशी, करमुल्लापुर की प्रियंका सिंह,मसौली की अन्नू, बांसा द्वितीय की राखी,सेमरी की आराधना, गिरधारी लाल पुरवा की अंशिका ,प्यारेपुर सरैया की हुमा, सत विसावां की अवनी,चंदवारा के अर्श,बरगदही की नंदिनी, गुरेला की अनन्या, सिकन्दर पुर की साक्षी,मूंजापुर की हिमांशी वर्मा, जवारीपुर की शिव महिमा,अकबरपुर की जान्हवी,कम्पोजिट विद्यालय क्रमशः मुबारकपुर की माही, कारपिया शुभी, रजाईपुर की अमृता को नकद धनराशि, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही गर्भवती महिलाओं सरिता रावत व मनीषा रावत की गोद भराई के साथ ही दो बच्चों हैदर हुसैन व लक्ष्मी को अन्नप्राशन भी कराया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी सम्मानित किया गया ।इस मौके परएआरपीगण डॉ बनवारी लाल,सचिन वर्मा ,धीरेंद्र प्रताप सिंह, विवेक कुमार गुप्ता,संजय कुमार श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र, एकता मिश्रा, रिंकी सिंह,सोनिका मिश्रा,शुचि द्विवेदी, पूनम गोस्वामी,गरिमा,शिल्पी वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button