मुहिम से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता, केएन राय को मुख्यमंत्री दे चुके है पर्यावरण की उपाधि
बाराबंकी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों साइकिल मैन, पर्यावरण कार्यकर्ता की उपाधि से नवाजे जा चुके कृष्णा नन्द राय ने जिले की तमाम ग्राम पंचायतों को हरित ग्राम पंचायत बनाने की मुहिम चला रहे है। उनके इस अभियान में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर इस मुहिम का हिस्सा बनाया गया है। इसी के तहत ग्राम पंचायत सैहारा में युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम एसेंड टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु द्वारा श्री राय व उनकी टीम द्वारा किये गये प्रयासों से सैहारा- एक स्वच्छ और हरित ग्राम पंचायत के रूप में जाना जा रहा है।
मंगलवरसी को एसआर पहल व लक्ष्य-ए सोसाइटी फॉर सोशल एंड एनवायर्नमेंटल डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं को प्रशिक्षण दे बृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि कृष्णा नन्द राय ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण तेजी से प्रभावित हो रहा है, सुनियोजित तरीके से प्रकृति का दोहन हो रहा है ऐसे में युवाओं को आगे आना होगा।सैहारा ही नही अभियान चला कर जिले की अन्य पंचायतों को भी वृक्षारोपण कर हरा भरा बनाया जायेगा। उन्होंने अभियानों से सीखना” विषय पर तकनीकी और व्यावहारिक ज्ञान के बारे में चर्चा भी की ।युवाओं प्रमाण पत्र” वितरित किया गया । इसके साथ वृक्षारोपण और ग्रामीणों को पौधे वितरित किये गये | कार्यकारी निदेशक, प्रवीण दुबे के नेतृत्व में, लक्ष्य कार्यान्वयन टीम, के मोइन खान, संजय मिश्रा, मनोज गुप्ता शालिग्राम सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।