अन्य गाड़ियों की अपेक्षा कही वेहतर है सुप्रो : शक्ति सिंह

महिन्द्रा शोरूम पर युवा नेता ने केके काटकर सुप्रो एक्सएल किया लांच

हैदरगढ़ बाराबंकी। नगर क्षेत्र के अवसानेश्वर महादेवा मार्ग पर स्थित अमित मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड शोरूम पर सुप्रो एक्सएल का आगाज हुआ। इस खुशी में ब्रांच मैनेजर प्रमोद तिवारी द्वारा सैकड़ो लोगो की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि शक्ति सिंह रहें। श्री सिंह ने केक काट कर शोरूम में में मौजूद सुप्रो एक्सएल लांच किया और वाहन की खूबियां लोगों संग साझा किया। उन्होने बताया कि सुप्रो एक्सएल एक भार वाहक गाड़ी है, यह मार्केट में मौजूद अन्य गाडियों की तुलना में कही ज्यादा वेहतर और भरोसेमंद है। उक्त गाड़ी, कंपनी द्वारा लांच होनेे के बाद से वाहन की खूबियां देखकर लोगो को खूब भा रही है। सबसे बड़ी खास बात है कि पीछे का डाला अन्य गाड़ियों की अपेक्षा बड़ा है जिस पर अधिक माल लोड़ किया जा सकता है, और जब अधिक माल लोड़ होगा तो वाहन स्वामियों को अच्छा मुनाफा होगा। वही कार्यक्रम में मौजूद सेल्स मैनेजर ए डी श्रीवास्तव ने भार वाहन सुप्रो की खूबियां गिनाते हुए कहा कि गाड़ी का माइलेज अन्य गडियों से अच्छा है, खास बात यह है कि उक्त वाहन में 5 गियर है। वाहन में अगले हिस्से में 6 पट्टा और पीछे 8 पट्टा कमानी है। उन्होने ने यह भी बताया कि एआरटीओं द्वारा 9 कुंतल पास है। गाड़ी 26 हार्स पावर की है। कम लागत में इतनी खूबी अन्य भार वाहन गाड़ियों में नही है। यही वजह है कि सुप्रो मार्केट में लांच होते ही इसकी डिमांड काफी है लोग अभी तक राजधानी लखनऊ जाते थे लेकिन अब महिन्द्रा वाहन की सारी सुबिधाएं उनके नगर क्षेत्र में ही उपलब्ध है। उपभोक्ता को कही जाने की जरूरत नही है। कार्यक्रम मेें मौजूद युवा नेता सभासद् सूरज दीक्षित ने भी सुप्रो एक्सएल की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि अभी तक गाड़ी का नाम सुना था लेकिन जैसा सुना था वैसा ही पाया। स्वयं को भार वाहन गाड़ी लेनी होती तो मै सुप्रो ही लेता। कार्यक्रम के अंत में ब्रांच मैनेजर प्रमोद तिवारी ने आए हुुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से मोहित सिंह, महिन्द्रा फायनंस राजकुमार, आदर्श, अंकित, शशि भूषण, विजय पाठक, सुनील पाल, सत्यम, रवि सोनी के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button