दिव्यांग बच्चों को दिया गया व्हीलचेयर समेत अन्य उपकरण

इस्लामनगर। समग्र शिक्षा अन्तर्गत परिषदीय  विद्यालयों में नामंकित  दिव्यांग बच्चों को  विद्यालय  जाने आने  व  शिक्षा प्राप्त करने के कोई कठिनाई न हो इसके लिए उपकरण वितरण किए गए। बुधवार को इस्लामनगर बी आर सी केंद्र पर कैम्प का आयोजन किया गया। एलिम्को कानपुर  एवं समग्र शिक्षा  अन्तर्गत  14 अगस्त 23 को  विकास खंड इस्लामनगर ,आसफपुर ,बिसौली ,अंबियापुर, वजीरगंज,सहसवान, दहगवां  बदायूं के बच्चों का उपकरण हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया था ।बुधवार को उन्ही बच्चों को निःशुल्क उपकरण  प्रदान किया गया । कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी मनोज कुमार व  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती के निर्देशन में  किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती और  रमेश चंद्र जौहर खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा  जितेंद्र सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष शीलेन्द्र सिंह  एलिम्को कानपुर से मंदन जी ने  सरस्वती के चित्र पर फूल माला  दीप जलाकर किया ।

मुख्य अतिथि नेसभी  अभिभावकों से  नियमित उपकरण का प्रयोग करने को बताया गया । साथ ही सभी बच्चों को स्कूल भेजने का अनुरोध किया । बुधवार को बच्चो को वितरण किए गए उपकरण जिसमे ट्राय सायकिल 27,व्हीलचेयर 33, सी पी चेयर 14, श्रवण यंत्र 64, ब्रेल किट 07, रोलेटर 11, एल्बो क्रेच 54 सुगम्य केन वाकिंग सटीक 3  बैशाखी 6  कैलिपर 45 दिव्यांग बच्चों को उपकरण प्रदान किया गया। एलिम्को से विशेषज्ञ जितेश कुमार और गुलशन जी  मौजूद रहे। इस अवसर पर  समेकित शिक्षा  से  उदयसें यादव संजय कुमार  जियालाल , राजेश कुमार मौर्य विनोद कुमार ,राजेश सिंह ,ओमवीर सिंह ,अमरजीत,  उपस्थित रहकर सहयोग किये व समर्थ एप्प पर बच्चों की फीडिंग की गई। दो नवम्बर को संविलियन स्कूल डहरपुर  दातागंज  पर वितरण किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चो के अभिभावक से अपील की गई की अपने अपने बच्चो को रोज स्कूल भेजें।

Related Articles

Back to top button