जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

देवरिया। आपदाओं से बचाए के लिए जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सदर ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर स्थित शिक्षक भवन सभागार में किया गया। इसमें प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को आपदा से बचाव के गुर सिखाए गए।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण में शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया, जो विद्यालय के अन्य शिक्षकों और छात्रों को जागरूक करेंगे। प्रशिक्षण में विभिन्न आपदाओं भूकंप, बाढ़, लू, सर्पदंश, बिजली गिरने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई।

एनडीआरएफ गोरखपुर के गोपी गुप्ता व कुंदन कुमार की टीम ने प्राथमिक चिकित्सा का डेमो प्रस्तुत कर जानकारी दी। बताया कि किसी भी आपदा के दौरान अपने आसपास उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेचर, लाइफ जैकेट आदि बनाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।

आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार ने बताया कि प्रत्येक शिक्षक जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, वह प्रशिक्षक के रूप में अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अन्य शिक्षकों तथा अभिभावकों को विभिन्न आपदाओं के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को दामिनी ऐप डाउनलोड करने को कहा।प्रशिक्षणार्थियों को आपदा प्रबंधन सूचना किट व आईईसी मटेरियल वितरित किया गया। कार्यक्रम में विकास कुशवाहा, शिखा, शैलेश कुमार सिंह का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button