सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन, ट्रैफिक नियमों की विस्तार से दी गई जानकारी

लखनऊ: लखनऊ के दुबग्गा डिपो से है जहां आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अंतर्गत काकोरी क्षेत्र प्रभारी विनोद कुमार सिंह कहा कि सड़क पर वाहन चालकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। हादसों में कमी लाने के लिए सबका प्रयास व भागीदारी जरूरी है। प्रदेश में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटनाओं की वजह से सैकड़ों लोग काल के गाल में समा जाते हैं। जीवन को बचाने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर सड़क हादसों में कमी लाने के लिए वासुदेव सिटी बस प्राइवेट लिमिटेड ग्रीन सेल के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा पखवारा के तहत हुए इस कार्यक्रम में वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उसका पालन कराए जाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। काकोरी क्षेत्र प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कि सड़क पर वाहन चालकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। हादसों में कमी लाने के लिए सबका प्रयास व भागीदारी जरूरी है।

जिले में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटनाओं की वजह से सैकड़ों लोग काल के गाल में समा जाते हैं। जीवन को बचाने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। विशेष रूप से युवा यातायात नियमों का पालन नहीं करने एवं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क हादसे के शिकार हो जाते हैं। वाहन चलाते समय सभी प्रकार के नियमों का पालन करें। यदि चार पहिया वाहन चला रहे हैं तो सीट बेल्ट का उपयोग करें। बाइक चलाते हुए हेलमेट जरूर लगाएं। बेवजह ओवरटेक न करें।वासुदेव सिटी बस के ऑपरेशन हेड सौरभ पाण्डेय कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में अधिकतर मामले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण होते हैं। अधिकतर सड़क हादसों का कारण तेज गति से वाहन चलाना, नशे में वाहन चलाना और लापरवाही की बात सामने आती है। कहा कि सभी कोचा कैप्टन व कर्मचारी सदैव ही नियमों का पालन करने से घबराकर ईधर ऊधर न करें और ना ही गाड़ी चलाते समय शार्ट कट अपनाएं बल्कि नियमों का कठोरता से पालन करे। ,वासुदेव सिटी बस की तरफ से बिजनेस हेड जितेंद्र सिंह, EHS मैनेजर Msabrish, रोड रोड सेफ्टी मेनेजर सिबाशिस मोहारना ऑपरेशन हेड सौरभ पाण्डेय,अमित सिंह और लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के आर के उपाध्याय और अनिल तिवारी भी मौजूद रहे चालक सहित अन्य कर्मचारीगढ़ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button