पीलीभीत। यूपी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जितेन्द्र कुमार सिन्हा, जनपद न्यायाधीा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के आदेशानुसार सदर तहसील के महोफ ग्राम के हाई स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ सुनील कुमार अपर जिला जज व पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया।
उक्त आयोजित शिविर में सुनील कुमार अपर जिला जज व पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत तथा अमित कुमार यादव,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेट दीवानी न्यायालय उपस्थित रहे।साथ ही तहसीलदार सदर,खण्ड शिक्षा अधिकारी मरौरी,श्रम प्रवर्तन अधिकारी,वन विभाग के रेंजर,मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा नामित टीम के द्वारा शिविर में भाग लिया गया। आयोजित शिविर में सुनील कुमार अपर जिला जज एव पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के नालसा हेल्पलाइन नम्बर 15100 तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई तथा अमित कुमार यादव,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेट के द्वारा एडीआर से सम्बन्धित अन्य योजनाओं के बारे में तथा अन्य वादों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा डाॅ0 महविश के द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित सर्वाइक कैंसर के बारे में उपस्थित महिलाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की। तहसीलदार के द्वारा जमीन से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी के द्वारा भी उपस्थित जनसमूह को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।