विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन”हमारा संकल्प-विकसित भारत”

बाँदा। शासन द्वारा योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिये 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।जिसके क्रम में बुधवार दिनांक को शहर के अवस्थी पार्क में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं जैसे-स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना,पी०एम० स्वनिधि योजना,पी०एम०उज्जवला योजना,पी०एम०आयुष्मान कार्ड योजना,स्वयं सहायता समूह का एल०ई०डी० वैन एवं काउन्टर लगाकर बैनर,पोस्टर एवं पम्पलेट के माध्यम से उपस्थित नगरवासियों को जानकारी प्रदान की गयी।कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता द्वारा किया गया,तदोपरान्त अधिशाषी अधिकारी बुद्धि प्रकाश, सभी सम्मानित सभासदगण,सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार राज,व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनोज जैन,मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आर्यन प्रसाद,डूडा प्रभारी राकेश कुमार जैन द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सम्मानित नगरवासियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु आग्रह किया गया एवं अधिशाषी अधिकारी द्वारा नगर पालिका सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या एवं चलायी जा रही योजनाओं में सहयोग प्रदान करने हेतु पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।तदोपरान्त डूडा प्रभारी राकेश कुमार जैन द्वारा विभाग की पी०एम० स्वनिधि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तार से बताया। अभिषेक खरे डी०पी०एम० द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी नागरिको को उपलब्ध तथा कचरे के दुष्प्रभावों एवं उचित निस्तारण से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया।इस कार्यक्रम में लगभग 1000 लाभार्थी उपस्थित हुए,जिसमें 200 प्रधानमंत्री आवास योजना,100 उज्जवला योजना,300 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,100 स्वयं सहायता समूह, 100 आयुष्मान कार्ड एवं 200 स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित लाभार्थी थे।कार्यक्रम में तेज बहादुर सिंह,कर अधीक्षक,हेमन्त प्रसाद खाद्य एवं सफाई निरीक्षक,रामजस सिंह राजस्व निरीक्षक,अशीष अग्निहोत्री डूडा,दीप कुमार जिओ स्टेट सहित नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button