विकास खंड स्तरीय बृहद रोजगार मेला का आयोजन

रामपुर मथुरा सीतापुर । उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जिला सेवा योजना कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना विकास खंड स्तरीय बृहद रोजगार मेला का आयोजन विकासखंड रामपुर मथुरा प्रांगण में किया गया जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तथा सहभागी रमेश गुप्ता के द्वारा किया गया। जिला सेवायोजन कार्यालय सीतापुर के भाषानुदेशक अजय वर्मा ने बताया की सेवायोजन विभाग में संचालित सेवाएं 155330 पर कॉल करके सेवा मित्र या सेवा प्रदाता के रूप में सेवाएं ले सकते हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित सेवा मित्र पोर्टल से जुड़कर दैनिक जीवन की उपयोगी सेवाओं का लाभ एक ही पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं और बताया कि इस मेले में चार कंपनियो ने प्रतिभाग लिया है जिसमें सनसाइन जो सुपरवाइजर एरिया मैनेजर आदि के लिए नौकरी देती है तथा कैरियर ब्रिज g4s सुरक्षा गार्ड से लेकर सुपरवाइजर तक तथा ब्राइट फ्यूचर जो ऑर्गेनिक हर्बल के बारे में लोगों को जानकारी दी जो जिले स्तर पर ही सेवाएं देने का काम करती हैं इन सभी नौकरियां के लिए हाई स्कूल से स्नातक तक डिग्री व योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम करती है सनसाइन कंपनी से आये रवि जी एरिया मैनेजर ने कंपनी के बारे में जानकारी दी वही कैरियर ब्रिज g4s से आए रामकिशोर ह्यूमन रिसोर्स ने भी जानकारी दी तथा ब्राइट फ्यूचर से अंसारी जी ने आगे हर्बल के बारे में लोगों को जानकारी दिया जिसमें क्षेत्र के काफी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग लिया जिसमें से अंजुल निशा, ज्योति वर्मा, दीपेंद्र सिंह ,वीरेंद्र कुमार, मनजीत सिंह, दिलीप मिश्रा, मोहम्मद हबीब, मोहम्मद मतीन, सिराज अहमद, साजिद अली, आफताब आलम, धीरज कुमार ,सत्यम मिश्रा आदि लोगों ने फॉर्म भरकर मेले का लाभ उठाया। इस अवसर पर प्रधान महफूज खां, पलटूराम ,राम विजय मौर्य, रामसेवक वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button