मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मछरेहटा सीतापुर। खैराबाद रोड निकट पेट्रोल पंप के पास मछरेहटा मे संपन्न कराया गया।199 जोड़ों में मछरेहटा से 104 एवं मिश्रिख से 95 जोड़ो अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर एक साथ वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया ।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव रहे| खंड विकास अधिकारी मछरेहटा अजीत यादव ऑडियो पंचायत संदीप कुमार ऑडियो समाज कल्याण अमिताभ वर्मा| खंड विकास अधिकारी मिश्रिख प्रवीण जीत आदि मौजूद रहे|
अयोध्या धाम से आए हुए आचार्य हरिप्रकाश शुक्ला ज्ञान प्रकाश शुक्ला श्याम जी शास्त्री नैमिषाचार्य मानू पंडित के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ हिंदू रीति रिवाज एवं विधि विधान के द्वारा सभी की शादी संपन्न कराई गई वही मौलवी रियाजुद्दीन ने 8 मुस्लिम जोड़ों को निकाह कराया गया मुस्लिम रीति रिवाज के द्वारा शादी संपन्न कराई गई|
क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने सभी नव दंपतियों पर फूलों की वर्षा कर सभी को आशीर्वाद प्रदान किया| मिश्रिख के ब्लॉक प्रमुख राम किंकर पांडे ने भी जोड़ों को पुष्प वर्षा कर जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया सभी जोड़ों के मंगलमय जीवन की कामना की| समाज कल्याण विभाग की तरफ से उपहार स्वरूप वर को पैंट शर्ट पगड़ी फेटा वधू को साड़ी ब्लाउज पेटिकोट चुनरी आदि पांच बर्तन प्रेशर कुकर आभूषणों में चांदी की एक जोड़ी बिछिया एक जोड़ी पायल एवं भोजन में 5 लोगों को लंच पैक की व्यवस्था भी कराई गई|

Related Articles

Back to top button