लहरपुर सीतापुर । विकास खंड लहरपुर की ग्राम पंचायत जगमालपुर में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नबीनगर मंडल अध्यक्ष गोपाल शास्त्री ने अध्यक्षता की कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे हुए थे जहां पर लोगों को सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल शास्त्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार जनता के द्वार पहुंचने का कार्य कर रही है मंडल महामंत्री उपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से आम जन के जीवन में खुशहाली आयी है। मंडल महामंत्री अनूप वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग छुट्टा जानवरों को लेकर सरकार को कोसते हैं लेकिन इसमें सरकार का कोई भी दोष नहीं है ।
हम आप ही ने छुट्टा गोवंश को छोड़ा है, फिर भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छुट्टा गोवंश से निजात दिलाने के लिए हजारों संख्या में गौशालाओं की व्यवस्था कर रही है मंडल मंत्री लक्ष्मीकांत त्रिवेदी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार के द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ।जगमालपुर बूथ अध्यक्ष रमाकांत शुक्ला ने सभ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को जहां निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है वहीं पर प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के माध्यम से किसानों को ₹6000 सालाना नगद राशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जा रही है मंच का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र वर्मा ने किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल शास्त्री ,मंडल महामंत्री उपेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री अनूप वर्मा, मंडल मंत्री लक्ष्मीकांत त्रिवेदी , लेखपाल अनुराधा जयसवाल ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र वर्मा महुआताल शक्ति केंद्र संयोजक दयाशंकर दीक्षित, रंगवा शक्ति केंद्र संयोजक कपिल विश्वकर्मा, पत्रकार अंकित दीक्षित ,ग्राम प्रधान इंद्रबली गौतम बूथ अध्यक्ष रमाकांत शुक्ला, रमाकांत दीक्षित शिवसागर मिश्रा ,जगदीश वर्मा सत्यनारायण दीक्षित प्रताप गौतम व रामचंद्र भार्गव रोजगार सेवक विशंभर दयाल यादव कृषि विभाग टी०ए सर्वेश गौतम मंडी सचिव सुलेमान, ब्रजकिशोर आशा बीना तिवारी, निर्मला देवी ,गुड्डी देवी ,शीलू देवी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ती रेखा वर्मा सुकेशी दीक्षित व बाल विकास पुष्टाहार किरण शुक्ला सफाई कर्मी राम मूर्ति दिलीप कुमार गौड़ शरीफ कल्लन खां व काफी संख्या में ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित रहे ।