12 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन।

ग्राम पंचायत सरायखेमा में जनप्रतिनिधि, नोडल अधिकारी, जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया शुभारम्भ।

विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का किया अवलोकन।

एलईडी वैन के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री जी का रिकॉर्ड किया गया संदेश आमजन को दिखाया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।

26 जनवरी 2024 तक चलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा।

गौरीगंज अमेठी। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज जनपद की 12 ग्राम पंचायतों क्रमशः बेनीपुर, सराय खेमा, त्रिशुंडी, भागीपुर, बस्तीदेई, बेनीपुर बलदेव, छतहुआ, मेंढ़ौना, बनभरिया, सिठौली, अहमदपुर व हरखूमऊ में किया गया। विकासखंड अमेठी अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय खेमा में आयोजित विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह डिप्टी डायरेक्टर जनरल/जॉइंट सेक्रेटरी आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स भारत सरकार, मा. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने किया। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों व नोडल अधिकारी, डीएम, सीडीओ द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया गया। इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया जा रहा था। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करने के साथ ही 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया तदोपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘ के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थी लीलावती, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के लाभार्थी राम अवध मौर्य, स्वच्छ भारत मिशन की लाभार्थी निशा, प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी अमरावती, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की लाभार्थी सुमन यादव द्वारा योजना के लाभ के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, नुक्कड़-नाटक, लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी का रिकॉर्ड किया गया संदेश आमजन को दिखाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारम्भ के अवसर पर नोडल अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान कार्ड, स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी, 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों यथा- राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोेद्योग, जल जीवन मिशन, एनआरएलएम, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए संतृप्त/लाभांवित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. रमेश सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, डीपीआरओ श्रीकांत यादव, उपनिदेशक कृषि डॉ एलबी यादव, जीएमडीआईसी राजीव कुमार पाठक, बीएसए संजय तिवारी, डीआईओएस रीता सिंह, समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, डीपीओ आईसीडीएस संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी, लाभार्थीगण, छात्र-छात्राएं व जन सामान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button