एलपीएस मे आर्ट क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

मुख्यअतिथि को जानकारी देती बच्ची

लखीमपुर खीरी- लखनऊ पब्लिक स्कूल में आर्ट क्राफ्ट विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया।प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि रजत सिंह यादव सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।प्रीप्राइमरी के नन्हे मुन्नों ने अपनी सुंदर कल्पनाओं को हमारा प्यारा लखीमपुर जैसे विषय को लेकर शहर के प्रमुख स्थलों जैसे दुधवा नेशनल पार्क, मेंढक मंदिर आदि को दर्शाया। प्राइमरी के बच्चों ने ओल्ड एरा, स्पोर्ट वर्ल्ड, थिंग्स फॉर वेस्ट मटेरियल, वुमन एंपावरमेंट जैसे विषयों पर मनमोहक मॉडल्स बनाये। जूनियर कक्षाओं के बच्चों ने विविध लैंप, डेकोर आइटम्स एवं फैशन डिजाइनिंग जैसे रोचक विषय पर उत्कृष्ट मॉडलों द्वारा अपनी छुपी हुई प्रतिभा को उकेरा।

प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने क्रियात्मक व ज्ञान वर्धक चार्टस व मॉडल्स जैसे डाटा ट्रांसमिशन लाइट, टेस्ला कॉइल, हाइड्रॉलिक आर्म, रिवर क्लीनिंग मशीन, रेनबो फायर, वर्किंग मॉडल ऑफ डीएनए मॉडल डाइजेस्टिव सिस्टम प्रोटीन स्ट्रक्चर ट्रिगोनोमेट्रिकल पार्क शेप्स मैजिक विथ 8-स्टिक्स शैडो आर्ट पोयट्री टूल्स वोल्कानो एयर पॉल्यूशन आदि आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शित सभी मॉडल्स चार्टस एवं बाल मेले की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बच्चों की प्रतिभा को सराहा। इस अवसर पर एमडी तवांग सब कमांडेंट एसएसबी डा.ईरा श्रीवास्तव चेयरमैन नगर पालिका गरिमा सिंह डायरेक्टर लखनऊ पब्लिक कॉलेजस् सहित सभी गणमान्यों एवं अभिभावकों का प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी इंचार्जस को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button