खेल मैदान अगहर में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित।

अमेठी। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी रीना वर्मा ने बताया कि उ0प्र0 ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत आज दूसरे दिन युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग, अमेठी द्वारा विकास खण्ड अमेठी के खेल मैदान अगहर में जूनियर तथा सीनियर पुरूष व महिला वर्ग में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजित करायी गयी।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल प्रतियोगिता के समापन पर प्रधान प्रतिनिधि अगहर राजकुमार यादव द्वारा विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं बालेन्द्र शुक्ला, आनन्द शुक्ला, विनोद मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, विनोद कुमार तथा प्रभात मिश्रा द्वारा निर्णायक के रूप में कार्य किया। इस क्रम में उन्होंने बताया कि उपरोक्त आयोजित खेल प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा में वॉलीबाल में अगहर विजेता व श्री रणवीर इण्टर कालेज अमेठी उपविजेता एवं कबड्डी में श्री रणवीर इण्टर कालेज अमेठी विजेता व आर0आर0पी0जी0 कालेज उपविजेता हुए तथा बालक वर्ग की 100 मी0 दौड़ में सौरभ, रचित कुमार व सूरज कुमार एवं 200 मी0 दौड़ में सौरभ, रचित कुमार व सूरज कुमार एवं 400 मी0 दौड़ में सूरज कुमार, सचिन यादव व विवेक कुमार तथा 1500 मी0 दौड़ में मोहित कुमार, मुकेश कुमार व दिलीप कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुए। इसी क्रम में पुरूष वर्ग की लम्बी कूद में सौरभ कुमार को प्रथम, सूरज को द्वितीय व अमरीश को तृतीय स्थान तथा महिला वर्ग की कुश्ती 40 कि0ग्रा0 में रिया यादव को प्रथम व सोनाक्षी मौर्या को द्वितीय स्थान प्राप्त हुए। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त खेल प्रतियोगिता क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी अमेठी रीना वर्मा की देखरेख में आयोजित की गयी तथा इस अवसर पर शिवरतन, हरीराम यादव, रामवचन, शिवाकान्त, राजीव कुमार, शिव मंगल व राहुल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button