सी एस सी जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन…

सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की अधिकृत संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि. कि जिला स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया जिसमे सीएससी के सीईओ /एम डी संजय राकेश स्टेट हेड राजेश मिश्रा सीएससी प्रोजेक्ट हेड विनय मिश्रा ,बैंकिंग हेड गौरव खन्ना ,एजुकेशन हेड अजय चौबे जोनल मैनेजर मनमोहन यादव व 120 से अधिक संचालक मौजूद रहे उसके बाद सहावपुर में बने सीएससी भवन में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर का निरिक्षण किया और ग्रामीणों से बात कर उनको मिल रही सुविधा के बारे में भी जाना और अच्छा कार्य करने वाले संचालको को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया

सीएससी के जिला स्तरीय कार्यशाला में एम डी संजय राकेश ने सीएससी संचालको के द्वारा ग्रामीणों को डी जा रही सेवा के बारे में पूछा और लोगो से कहा की वे अपने गाव के लोगो को अधिक से अधिक सरकारी और गैर सरकारी सेवा से लोगो को जोड़े जिस से लोगो को गाव से दूर न जाना पड़े और गाव के लोगो को एक छत के नीचे सारी सुविधा मिल सके साथ ही उन्होंने कहा की अगर जिन सुविधा में आप लोगो को असुविधा हो रही है उनको जल्द से जल्द दूर किया जायेगा और नई सर्विस को भी जोड़ा जा रहा है जिस से आप सभी की मासिक आमदनी कम से कम 15 हजार रूपये या उस से अधिक बढाया जा सके साथ ही उन्होंने सभी को निर्देशित किया की आप सभी लोग अच्छे से कार्य करे किसी ग्राहक से किसी प्रकार का कोई अतरिक्त चार्ज न ले कार्यक्रम के बाद सीएससी कि बैंकिंग ,बिजली बिल , टेली ला ,डिजी पे (आधार से पैसा निकलने ) के व अन्य सर्विस के लिये संचालको को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया बैंकिंग में अच्छा कार्य करने के लिये किरन ,अन्नंद पाठक ,समर बहादुर ,राम सिंह,टेली ला के लिये सुशील कुमार को व डिजी पे में मंगल ,अल्लाउदीन व लगभग 2 दर्जन से अधिक संचालको को प्रमाण पत्र दिया और सभी संचालको से कहा की भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही टेली ला योजना जिसमे जो भी व्यक्ति को कानूनी सलाह के लिये कोर्ट जाना पड़ता था अब उनको सीएससी केंद्र से ये सुविधा बिना किसी शुल्क के दी जा रही है जिसके लिये लोगो को जागरूक करे और उनकी समस्या को पोर्टल पर दर्ज कर उनको परामर्श दिलाये इस मौके पर 120 से अधिक संचालक मौजूद रहे
जिला प्रबंधक रवि वर्मा ने बताया कि जनपद में सीएससी द्वारा चलायी जा रही सेवा से लोगो को जोड़ा जा रहा साथ ही प्रचार भी कराया जा रहा है जिससे लोगो को सुविधा मिल सके

Related Articles

Back to top button