अमेठी। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी रीना वर्मा ने बताया कि उ0प्र0 ग्रामीण खेल लीग के तहत विकासखण्ड अमेठी के खेल मैदान अगहर में आज युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग, अमेठी द्वारा सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग पुरूष एवं महिला की एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी व कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमेठी हरिओम तिवारी का क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी रीना वर्मा द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया तथा मुख्य अतिथि हरिओम तिवारी ने फीता काटकर 100 मी0 दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि पुरूष व महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़, कबड़डी, ऊॅची कूद में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान तथा कुश्ती पुरूष वर्ग में इस्माइल रजा खान व लोकेश को विजेता प्रतिभागियों को जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी अमेठी काशीनाथ द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उक्त खेल प्रतियोगिता में बालेन्द्र शुक्ला, आनन्द शुक्ला, विनोद मिश्र, रवि श्रीवास्तव, विनोद कुमार एवं प्रभात मिश्रा ने निर्णायक के रूप में तथा मंच संचालन का कार्य चन्द्रपाल यादव द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त खेल प्रतियोगिता क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी विकासखण्ड, अमेठी की देखरेख में करायी गयी तथा इस अवसर पर शिवरतन, राधेश्याम कश्यप, प्रेमचन्द्र तिवारी, रविशंकर, हरीराम यादव, नीलम शुक्ला, साधना तिवारी, रामबचन, शिवाकान्त, राजीव कुमार, शिव मंगल व राहुल कुमार सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।