विधायक के नेतृत्व में कम्बल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फतेहपुर-बाराबंकी। हर गरीब और मजदूर लाचार व्यक्ति को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का काम योगी सरकार द्वारा लगातार 2017 से किया जा रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं आयुष्मान कार्ड और उज्जवला योजना तथा गरीबों के घर निः शुल्क बिजली का कनेक्शन उनको लाभ देने के लिए किया जा रहा है।
उक्त विचार भाजपा विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने मोहम्मदपुर खाला चौराहे पर स्थित महावीर कोल्ड स्टोरेज में आयोजित कम्बल वितरण समारोह के दौरान व्यक्त किये। उन्होने कहा कि पिछली सरकारों में अपने चहेतों को लाभ दिया जाता था योगी सरकार ने प्रत्येक गरीब और लाचार तथा कमचोर वर्ग के लोगो को पादरर्शिता के आधार पर लाभ प्रदान किया जा रहा है। पहले गरीब को इलाज कराना बडा मुश्किल हो गया था।

वर्तमान परिदृश्या में सरकार ने आयुष्मान कार्ड के जरिये 5 लाख तक मुफ्त इलाज कराने की सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड योजना जारी की है जिसका लाभ आम जनमानस के कमजोर वर्ग को मिल रहा है। इस दौरान गरीब पात्र व्यक्तियों रामकली, रामावती, सईदुन्निशा, रामखेलावन, रमापति आदि समेत 3 सौ लोगो को निः शुल्क कम्बल वितरित किये गये। इस कार्यक्रम का संचालन अंशुमान मिश्रा ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार रामजी द्विवेदी, डा0 रामकुमार गिरि, दिनेशचन्द्र पाण्डेय, विद्याकान्त द्विवेदी, अरूण कुमार सिंह, राजीव नयन तिवारी, पिन्टू सिंह, विजय मौर्या, नाइन्टू सिंह, संजय सिंह, दिनेश पाण्डेय, मुन्ना अवस्थी, अतुल मिश्रा, संजय सिंह प्रधान, प्रभाकर मिश्रा, शिखर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button